इंदौर। MP में इंदौर जिले के 02 और लोग कोविड संक्रमण के Delta Variant से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, ”दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के 2 लोग कोरोना वायरस के Delta Variant से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए जुलाई में NCDC भेजे गए थे।
उन्होंने बताया कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्ति इलाज के बाद महामारी से उबर चुके हैं। मालाकार ने बताया कि इंदौर जिले के अन्य मरीजों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का संक्रमण पहले भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का एक भी मामला नहीं मिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,53,021 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के नये मामलों की संख्या इकाई अंक पर सिमट गई है।