मुरैना, मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ लोग लाठी-डंडे से एक युवक को बेहरमी से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद युवक को किडनैप करने का प्रयास भी किया गया. गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची बदमाशों का पीछा कर युवक को बचा लिया. इस घटना में पीड़ित युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया. मारपीट करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला स्टेशन रोड थाना इलाके के बड़ोखरी नंदीपुरा चौराहे का है. पुलिस ने बताया कि रुपयों के लेन-देन को लेकर युवक की पिटाई की गई. शुक्रवार को आरोपियों ने युवक से रुपये मांगे, नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने मारपीट होता देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर मौजूद इसकी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़ित युवक सोनू जय प्रकाश पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय कृष्णा विहार का रहने वाला है. इस मामले पर सीएसपी अतुल सिंह ने कहा कि दो ग्रुप में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ तो एक पक्ष के चार लोगों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी.मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक को किडनैप कर बाइक पर बैठाकर इमलिया रोड की तरफ आरोपी लेकर जा रहे थे. तभी मौके पर पहुंचक युवक को चार लोगों को दबोच लिया.