भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. सभी विधायकों को बैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, अजय सिंह और राजेंद्र सिंह, के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इसके साथ ही पार्टी ने राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है.