भोपाल । राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें तीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सहित स्मार्ट सिटी जबलपुर के सीईओ को भी बदला गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम आदेश जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण को अपर कलेक्टर भोपाल पदस्थ किया है। उनके स्थान पर सिवनी जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल को छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ पदस्थ किया है। वहीं, स्मार्ट सिटी जबलपुर की सीईओ निधि सिंह राजपूत को जिला पंचायत सिवनी और चंद्रप्रताप गोहल को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल को स्मार्ट सिटी जबलपुर में सीईओ बनाया गया है। वहीं, भोपाल के अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा नगर निगम भोपाल में अपर आयुक्त पदस्थ किया है।