दतिया: शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ड्यूटी खत्म कर वापस जा रहे 29वीं बटालियन के जवानों की बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसा दतिया जिले के भांडेर रोड मोहना हनुमान मंदिर के पास हुआ है. यहां जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 31 जवान घायल हुए हैं, जबकि 3 की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज जारी है.

दतिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29वीं बटालियन के जवान ड्यूटी से वापस आ रहे थे. अचानक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों का इलाज जारी है. दुर्घटना इतनी भीषण थी की बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार शाम को करीब 4-5 बजे के बीच हुआ है. सभी जवान भांडेर में आयोजित CM मोहन यादव के कार्यक्रम से चुनावी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और एक्सीडेंट हो गया.

जानकारी के मुताबिक जब जवानों की बस भांडेर से दतिया लौट रही थी. इस दौरान मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया. ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस करीब 40 जवान सवार थे. इनमें से 31 घायल हुए हैं. वहीं, 3 की हालत गंभीर है. सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.