भोपाल। हिजाब पर जहां देश भर में बहस छिड़ी हुई है इसी बिच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद का हिजाब पर विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं कि मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा है। इसलिए अपनों की कुदृष्टि से बचने के लिए घरों में ही पहने हिजाब पहनना चाहिए। प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सीधी सी एक बात है हिजाब और खिजाब। उन्होंने आगे कहा सनानत धर्म में महिलाओं की पूजा होती है। लेकिन, जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है। जिनके घरों में बुआ-मौसी की लड़की, पिता की पहली पत्नी की लड़की सबसे शादी कर सकते हैं, उन्हें घर में हिजाब पहनना चाहिए।

भोपाल सांसद ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर निकलकर तुम सूरत दिखाओ या न दिखाओ। तुम खूबसूरत हो या बदसूरत, हमें क्या लेना-देना। जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे। जहां खिजाब लगाना है, वहां हिजाब पहनेंगे। यदि उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा। आप अपने मदरसों में हिजाब लगाओ, खिजाब लगाओ, हमें कोई मतलब नहीं। लेकिन आप देश के बाकी स्कूल-कॉलेजों का अनुशासन बिगाड़ेंगे तो यह हिंदुओं को बर्दाश्त नहीं होगा।

प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सीधी सी एक बात है हिजाब और खिजाब। खिजाब लगाया जाता है सफेदी को मिटाने के लिए बुढ़ापे के छिपाने के लिए और हिजाब का अर्थ होता है अपना चेहरा छिपाने के लिए। तो मुझे लगता है कि ये कहा जाता है कि हिजाब को चेहरे पर डालकर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्दा उससे करना चाहिए जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है। तो एक बात तो निश्चित है कि हिंदू कुदृष्टि (Hindu malaise) नहीं रखते। जहां नारी की पूजा नहीं होती वो स्थान शमशान के बराबर होता है और जहां नारी की पूजा होती है वहीं सनातन होता है। ये सनातन संस्कृति है कि नारी की पूजा की जाती है। उन्होने कहा कि भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है, हिजाब तो उन्हें घर में पहनना चाहिए। जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है, सब से शादी हो जाती है तो हिजाब घर में पहनने की जरूरत है।