ग्वालियर। महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है। मध्यप्रदेश पुलिस का माई ट्रैफिक माई सेफ्टी ऐप लांच किया।प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह ऐप ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम में लॉन्च किया। मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर शहर में माई ट्रैफिक माई सेफ्टी एप महिला सुरक्षा पुख्ता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस ऐप में शहरी परिवहन वाहन से जुडे ऑटो-टैक्सी रजिस्टर्ड होंगे। इनमें लगे क्यूआर कोड के जरिए महिलाओं को तुरंत सुरक्षा मिलेगी। वाहन की लोकेशन, ट्रेवल हिस्ट्री और डाटा पुलिस के सामने हाजिर होगा।
आप सभी को बता दें कि इस समय इस एप में शहरी परिवहन वाहन से जुडे ऑटो-टैक्सी रजिस्टर्ड होंगे. जी हाँ और इनमें लगे क्यूआर कोड के जरिए महिलाओं को तत्काल सुरक्षा मिलेगी. केवल यही नहीं बल्कि वाहन की लोकेशन, ट्रेवल हिस्ट्री और डाटा पुलिस के सामने हाजिर होगा. आप सभी को बता दें कि माई ट्रैफिक माई सेफ्टी की शुरुआत सबसे पहले ग्वालियर शहर से हुई है. जी हाँ और इस एप में पुलिस शहर के सभी 9 हजार ऑटो टैक्सी को रजिस्टर्ड करेगी. बताया जा रहा है पहले फेज में शहर के 3 हजार ऑटो टैक्सी रजिस्टर्ड हो चुके हैं और इन सवारी वाहनों पर जीपीएस और क्यूआर कोडिंग सिस्टम लगे हुए हैं.
यहाँ महिला यात्री जब ऑटो या फिर टैक्सी में बैठेंगी उस दौरान क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन करेंगी, तो एप के जरिए ऑटो-टैक्सी की पूरी जानकारी मोबाइल पर ही आ जाएगी. केवल इतना ही नहीं, बल्कि महिला इसे अपने परिवार तक भेज सकती है और खतरे की स्थिति देख महिला इस एप के अलार्म के जरिए पुलिस को सन्देश दे सकती है. इस बारे में बात करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘माई ट्रैफिक माई सेफ्टी एप के जरिए हमारी बहन-बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. एप में रजिस्टर्ड होने के बाद ऑटो और टैक्सी में आपराधिक तत्वों में डर होगा. इसके साथ ही शहर में चलने वाले अवैध आटो-टैक्सी भी आसानी से पकड में आएंगे.’ इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि, ‘ग्वालियर में पहल सफल होने के बाद इस एप को प्रदेश के अन्य महानगरों यानी पूरे प्रदेश में भी एप लांच करेंगे.’