45 की उम्र में 25 की दिखती है नाना पाटेकर की हीरोइन, खूबसूरती में देती है माधुरी दीक्षित को टक्कर, देखे कुछ खास तस्वीरेंवह अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगी हैं और बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो इतनी खूबसूरत दिखती हैं। वे एक बड़ी फिल्म का छोटा सा हिस्सा थे, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग ने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया.

उषा उसगांवकर हिंदी सिनेमा की सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक अभी भी उत्सुक हैं। एक्ट्रेस ने 1993 में आई फिल्म तिरंगा में काम किया था। तिरंगा फिल्म में थे कई दिग्गज कलाकार उषा ने फिल्म में नाना पाटेकर की पत्नी का किरदार निभाया था। उनके किरदार को देखकर दर्शकों का मानना था कि फिल्म में काफी चुलबुले अंदाज में देखा गया है।

नाना पाटेकर के किरदार का नाम शिवाजीराव बागले था। वह खाकी की पुलिस वर्दी में कामयाब रहे। ब्रिगेडियर सूर्यदेव की भूमिका निभाकर राजकुमार ने अच्छा काम किया है।

इस फिल्म के कहानी गीत को दर्शकों ने खूब सराहा था। आज भी इस फिल्म के गाने नेशनल फेस्टिवल में बजाए जाते हैं। हाल के दिनों में एक्ट्रेस उषा की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. इसे देखने के बाद लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये तिरंगा फिल्म की वही एक्ट्रेस हैं.

बड़े पर्दे पर उषा की उपस्थिति 1987 में फिल्म तिरंगा से हुई थी। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे सफल फिल्म तिरंगा थी। इस फिल्म से उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की। अभिनेत्री और उनके पति हाल ही में मुंबई आए थे। वह किराए के मकान में रहती है।