प्रयागराज । यूपी बोर्ड के इंटर कॉमर्स के छात्र-छात्राओं को अब अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा। बोर्ड ने इस सत्र 2021-22 से 12वीं कॉमर्स में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। इसी के साथ वैकल्पिक विषय भी बदल गए हैं।
पुराने पाठ्यक्रम में वाणिज्य वर्ग में तीन अनिवार्य विषय सामान्य हिंदी, बहीखाता एवं लेखाशास्त्र, व्यापार प्रणाली एवं पत्र व्यवहार के साथ वैकल्पिक विषयो में अंग्रेजी, अधिकोषण तत्व, गणित एवं प्रारंभिक सांख्यिकी, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, कम्प्यूटर, औद्योगिक संगठन व अर्थशास्त्र एवं वाणिज्यिक भूगोल में से कोई दो विषय लेने की छूट थी।

एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम में वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए तीन अनिवार्य विषयों सामान्य हिंदी, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन के साथ वैकल्पिक विषयों में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित व कम्प्यूटर में से कोई दो विषय का विकल्प मिलेगा। पहले सात वैकल्पिक विषयों में से कोई दो लेना होता था और अब चार वैकल्पिक विषयों में से कोई दो लेने की छूट होगी। 

विषय के महत्व को बढ़ा दिया
नए पाठ्यक्रम में लेखाशास्त्र विषय में वित्तीय विवरण की एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन और रोकड़ प्रवाह विवरण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। व्यवसाय अध्ययन विषय में प्रबंधन कार्यों की अलग-अलग इकाइयों में विस्तार से जानकारी के साथ विपणन‌ और उपभोक्ता संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण अध्याय शामिल करके विषय के महत्व को बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *