दतिया । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में एक कॉलेज में हिजाब से जुड़े विवाद के सामने आने के बाद डॉ मिश्रा ने आज स्पष्ट किया कि राज्य में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और प्रदेश में इस तरह का भ्रम न फैलाया जाए। डॉ मिश्रा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि दतिया सांप्रदायिक सद्भाव की जीती जागती मिसाल है। सोशल मीडिया पर दतिया के पीजी कॉलेज की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी को लेकर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि हिजाब पर बैन को लेकर किसी भी तरीके के प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने अपील की कि प्रदेश में किसी तरह का भ्रम न फैलाया जाए। बताया जा रहा है कि दतिया के कॉलेज में कल कुछ छात्राएं कथित तौर पर हिजाब पहन कर पहुंचीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर शैक्षणिक संस्थानों में आ रही हैं और ये संविधान के खिलाफ है। इस कथित मामले पर बजरंग दल के कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए।
इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित या किसी अन्य वेशभूषा जैसे हिजाब में छात्र-छात्राएं कॉलेज में प्रवेश न करें। इस आदेश के सामने आने के बाद ये मामला और भी गर्मा गया।