ग्वालियर। ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की है। साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने लोगों को जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया है। इसके साथ ही ये भी वादा किया है कि जो फ्री सुविधाएं पंजाब और दिल्ली में आप सरकार दे रही है उसका लाभ मध्यप्रदेश में भी दिया जाएगा। ये जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने दी।
डॉ. संदीप पाठक आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब-दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें एमपी में आ टिकी है। मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव है जिसमें आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लडेगी। इन्हीं चुनावों की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक 1 मार्च को ग्वालियर पहुंचे हैं। पाठक का सदस्यता अभियान के बाद मध्यप्रदेश का ये पहला दौरा था। पाठक ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के चल रहे कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भोपाल में पार्टी के मुख्या अरविन्द केजरीवाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की।आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही मध्यप्रदेश में भी वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हुई तो कांग्रेस के लिए राह कठिन हो सकती है। यह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका दे सकता है। राजस्थान में भी चुनाव लड़ने का एलान आप पहले ही कर चुकी है। वहीं ग्वालियर में आप से महापौर पद की प्रत्याशी रह चुकी रुचि गुप्ता ने बताया कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जोन शीर्ष स्थान पर है, जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान पर हजारों की संख्या में लोगों को आप में जोडा है।