उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। सीएम डॉ। मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक मामले में नामजद 4 बदमाशों के घर ध्वस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई नगर निगम व प्रशासन की संयुक्त टीम ने की है। चूंकि उज्जैन मुख्यमंत्री का गृह नगर है। इसलिए माना जा रहा है कि पूरे राज्य में अब इस तरह के एक्शन की शुरुआत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई से पहले नगर निगम ने चारों बदमाशों के घर पर नोटिस जारी किया था।

उन्हें कार्रवाई की डेट और टाइम बताते हुए घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। साथ ही कह दिया गया था कि निगम की टीम तोड़ फोड़ करेगी तो पूरा खर्च भी उनसे वसूल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन चारो बदमाशों ने अवैध निर्माण किया था। नगर निगम के भवन अधिकारी हर्ष जैन और भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम ने बताया कि सोमवार की शाम को यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने सबसे पहले अभय तिरवार के महाशक्तिनगर स्थित मकान को जमींदोज किया।

इसके बाद पूजा परिसर में कार्रवाई हुई। फिर यह टीम देवास रोड पहुंची, जहां सांईबाग कॉलोनी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। चौथी कार्रवाई राजीव सिंह भदौरिया के आराधना परिसर स्थित मकान पर की गई है। इसमें मकान के साइड में अवैध गैलरी को तोड़ा गया है। उधर, इंदौर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने और माफियाओं पर लगाम कसने के लिए उज्जैन में बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है।

इस कार्रवाई के तहत अभी चार मकान तोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें एक आरोपी अभय तिरवार पर 10 हजार रुपये का इनाम था। अन्य आरोपियों पर भी ब्लैकमेलिंग सहित कई अन्य तरह के अपराध के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि चौथा आरोपी राजीव सिंह भदोरिया पर इनाम घोषित होने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।