अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना और भी मजेदार और आरामदायक होने वाला है। भारत सरकार ने हाल ही में FASTag सिस्टम में कुछ जरूरी बदलावों की घोषणा की है। जिससे अब आपको टोल प्लाजा पर बार-बार रुकना नहीं पड़ेगा। जैसे ही कार तेज़ी से चलेगी, आप बिना रुके सीधे अपनी मंज़िल तक पहुँच सकेंगे। इस नए सिस्टम के आने के बाद लोगों को टोल का भुगतान करने में आसानी होगी और सफर पहले से बेहतर हो जाएगा। आइए जानते हैं कि FASTag सिस्टम को लेकर क्या बदलाव हो सकते हैं और इसका लोगों को क्या फायदा मिलेगा?

क्या है FASTag?
FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिससे बिना रुके टोल टैक्स चुकाया जाता है। ये आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है और जब भी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है, तो पैसा आपके अकाउंट से अपने आप कट जाता है।

नए सिस्टम में क्या-क्या बदलाव होंगे?

सरकार दो नए ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है:

  •  साल भर के लिए एक बार टोल भरने का विकल्प
    वाहन मालिक ₹3,000 एक बार रिचार्ज करके पूरे साल किसी भी टोल पर बिना कुछ दिए यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए कोई नया डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा FASTag ही काम करेगा। इससे बार-बार टोल कटने की झंझट खत्म हो जाएगी।
  •  दूरी के हिसाब से टोल भुगतान
  • अगर कोई साल भर वाला पास नहीं लेना चाहता, तो वह दूरी के आधार पर टोल भर सकता है।
  • इस प्रणाली के तहत ₹50 प्रति 100 किलोमीटर की दर से टोल लिया जाएगा।
  • अभी यह सुझाव है, इस पर आधिकारिक घोषणा बाकी है।

लोगों को क्या फायदे होंगे?

1. टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा
अब गाड़ियों को टोल चुकाने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी और सफर स्मूद होगा।

2. फ्यूल की भी होगी बचत
गाड़ी का बार-बार रुकना बंद होगा, जिससे फ्यूल की खपत कम होगी।

3. टोल सिस्टम होगा ऑटोमैटिक
सरकार अब टोल प्लाजा हटाने की तैयारी कर रही है। गाड़ी की नंबर प्लेट को सैटेलाइट ट्रैकिंग से पहचाना जाएगा और टोल अपने आप कट जाएगा। इस नई तकनीक से इंसानों की जरूरत नहीं होगी और सिस्टम पूरी तरह सेंसर और सॉफ्टवेयर पर चलेगा।

4. टोल चोरी और धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम
नया सिस्टम पारदर्शी होगा और बैंकों को ज्यादा अधिकार मिलेंगे जिससे टोल चोरी रोकी जा सकेगी।

कब लागू होगी नई टोल नीति?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 अप्रैल 2025 को एक कार्यक्रम में बताया कि यह नई टोल नीति जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी। इसके तहत पूरे देश में टोल बूथ हटाए जाएंगे और नई तकनीक से टोल वसूली की जाएगी।

नई FASTag टोल प्रणाली से सफर और भी तेज़, आसान और बिना रुकावट का होगा। एक बार टोल पास लेने पर साल भर बिना रुके यात्रा की जा सकेगी और दूरी के हिसाब से टोल भरने का विकल्प भी रहेगा। यह बदलाव देश की सड़क यात्रा को स्मार्ट और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर आप वाहन मालिक हैं, तो आने वाले समय में इन विकल्पों में से किसी एक को चुनकर आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं।