ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड बस स्टैंड के पास एक युवक को कल देर शाम को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रुप से जले युवक को भिण्ड के शासकीय जिला अस्पताल के बर्न युनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिण्ड शहर के वीरेंद्र नगर में रहने वाला विजय आदिवासी कबाड़ का काम करता है। उसने अपने एक अन्य साथी से दो हजार रुपए उधार लिए थे। दो हजार रुपए 20 फरवरी को वापस करना थे। पहले विजय व उसके साथी ने शराब पी फिर पैसा वापसी को लेकर दोनों झगड़ गए। इसके बाद विजय बस स्टैंड के पास अपनी बस्ती में था, तभी उसका दोस्त नशे की हालत में पेट्रोल लेकर आया और छिड़कर कर माचिस की तीली फैंक दी। पेट्रोल के आग पकड़ते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पानी फैंक कर विजय आदिवासी को बचाया। इसके बाद लोगों ने भिण्ड अस्पताल पहुंचाया।
शहर कोतवाली पुलिस ने गंभीर रुप से घायल विजय आदिवासी के बयान के आधार पर राणा आदिवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बारदात के बाद आरोपी राणा आदिवासी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।