भोपाल। उपचुनाव परिणामों को लेकर हो रही कांग्रेस की बैठक पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की परिस्थितियों का मंथन करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ क्या समीक्षा करेंगे, खुद की समीक्षा कर लें, अंतमुर्खी हो जाएं, मंथन में सिर्फ जय जय कमलनाथ ही होगा। वहीं 15 नवंबर को होने वाले पीएम मोदी के दौरे पर मिश्रा ने बताया कि 15 नवंबर को बीजेपी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस मनाने जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, जिसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों को लेकर मंत्रियों की बैठक बुलाई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हबीबगंज स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रियंका गांधी के नोटबंदी पर ट्वीट करने पर मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी को पहले इंटरनेट पर जाना चाहिए, काले धन का प्रमाण नहीं बता सकती झूठे ट्वीट करना उनकी आदत है, आतंकवाद की बात करती हैं, पर अक्षरधाम जैसी घटना कहीं नहीं हुई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कभी कश्मीर को लेकर कभी ट्वीट नहीं किया करते, सिर्फ घटना होने का इंतजार करते हैं, घटना होने का इंतजार करता है तो वह गांधी परिवार है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, इस पर गृह मंत्री ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों गुरुर पर ना जाएं, थरूर पर जाएं।