बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अक्शा पर्दासनी बीते दिनों फिल्म ‘शुभ विवाह’ में लीड रोड में नजर आई थीं। अक्शा साउथ इंडस्ट्री में भी काफी काम करती हैं। तेलुगू, मलयालम, हिंदी सिनेमा के अलावा ओटीटी पर जामताड़ा और काठमांडू कनेक्शन-2 में अक्शा को बेहद पसंद किया गया। वह मानती हैं कि कलाकारों के लिए ओटीटी किसी वरदान की तरह है। ‘जामताड़ा’ ने मुझे पहचान दी : मैं मुंबई से ताल्लुक रखती हूं। बचपन से हर किसी का सपना होता है कि वो डॉक्टर, इंजीनियर बने, उसी तरह मेरा सपना था एक्ट्रेस बनने का। जब घर में मेहमान आते थे तो मैं उनके सामने मिमिक्री और डांस करती थी। मेरा शौक पैशन में बदल गया। मैंने साउथ में कई फिल्में कीं, पर मुझे पहचान वेब सीरीज ‘जामताड़ा’ से मिली। इसने दर्शकों के बीच मेरे चेहरे और काम दोनों को ही पहचान दिलाई। उसी का नतीजा है कि आज मुझे अच्छा काम मिल रहा है।
नियम से चलती है साउथ इंडस्ट्री
साउथ और बॉलीवुड में काम करने में मुझे बस एक अंतर नजर आया और वो शायद काफी बड़ा है। साउथ में अनुशासन बहुत है। अगर वहां शूट का टाइम 7 बजे है, तो फिर चाहे जितना बड़ा स्टार क्यों ना हो, वह सेट पर 7 बजे से पहले ही पहुंच जाएगा। वहां पर समय की बहुत अहमियत है। अनुशासन के मामले में बॉलीवुड उससे पीछे है। यहां पर लेट-लतीफी चलती है, लेकिन मेरा दोनों इंडस्ट्रीज में काम करने का अनुभव अच्छा रहा।
हर दर्शक तक पहुंच
ओटीटी का मार्केट इतना बड़ा हो गया कि हर कोई उसकी तरफ खींचा जा रहा है। पहले टीवी और फिल्मों का दौर था और हम जैसे न्यू कमर और बाहर से आए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था। जब से ओटीटी आया है, हम जैसों को मानो वरदान मिल गया हो। खूब काम और अच्छे रोल मिल रहे। सबसे बड़ी बात है कि इतना बड़ा मंच मिल रहा, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। साथ ही क्रिएटिविटी का दायरा भी बढ़ा है।
काम जारी है…
मेरे पास 2-3 प्रोजेक्ट हैं। इनमें एक वेब सीरीज और दो फिल्में है। मनीष पॉल के साथ मेरी एक वेब सीरीज आनी है। श्रेयस तलपड़े के साथ एक फिल्म की शूटिंग की है। एक प्रोजेक्ट और है, उसके बारे में ज्यादा बता नहीं सकती, लेकिन जल्द ही उसकी भी शूटिंग होने वाली है।