मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। फरियादी के प्रकरण में धारा बढ़ाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में ये रकम मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय भज्जू पिता स्व. ख़िलइयाँ अहिरवार निवासी ग्राम हरदुआ ने सागर लोकायुक्त को शिकायत की थी। उसने बताया कि 21 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। इसकी रिपोर्ट हरदुआ पुलिस चौकी पर की गई थी। मामले में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिराम उपाध्याय द्वारा प्रकरण में धाराएं बढ़ाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बदले में 20 हजार रुपयों की मांग की गई। नहीं देने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। परेशान होकर उसने 2 नवंबर को मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी।
लोकायुक्त ने पड़ताल में शिकायत को सही पाया और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। फरियादी को बीस हजार रुपये लेकर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिराम उपाध्याय के पास हरदुआ चौकी पर भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
