नई दिल्ली । भारतीय सेना की तरफ से आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरा पाकिस्तान दहल गया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के कुल 9 जगहों प एयर स्ट्राइक किए गए। इस कार्रवाई में पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारत के द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल का है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहेल तनवीर की वाइफ कोमल खान सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है।

कोमल खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर युद्ध नहीं करने की अपील की है। उन्होंने एक साथ कई स्टोरी शेयर की है। कोमल खान ने अपने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा, युद्ध किसी चीज का हल नहीं है, बेगुनाह लोगों की जान लेने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा। मैं ईश्वर से दुआ करती हूं कि पाकिस्तानी लोगों की वह रक्षा करें।

पहलगाम घटना के बाद भारत ने की कार्रवाई
बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के द्वारा बेहद ही निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया था। आतंकियों ने 26 निर्दोष टूरिस्टों को धर्म पूछ कर उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। सीमा पर युद्ध जैसा माहौल था। ऐसे में अब भारत ने लगभग दो सप्ताह बाद उन आतंकियों से बदला पूरा कर लिया है।

भारत के तीनों सेनाओं मिलकर ने 6-7 मई के मध्य रात्रि को पाकिस्तान के आतंकियों के अड्डे पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस स्ट्राइक पाकिस्तान के उन जगहों को निशाना बनाया गया, जहां से आतंकवादियों को ट्रेनिंग और उन्हें पनाह दिया जाता था। ऐसे में भारत के लिए आतंक के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।