श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज से फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया हैं । बता दें कि पलक ने अपना डेब्यू पंजाबी गाने गाने ‘बिजली बिजली’ से किया था । दरअसल , पलक ने अपना बेहद ही गलैमरस लुक में फोटो शूट करवाया हैं जिसका एक BTS वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में पलक ब्लैक टॉप, प्रिंटेड लहंगे में कैमरे के सामने बेहतरीन पोज दे रही हैं। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’गॉर्जियस’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो मम्मी से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं’। बता दें कि अब पलक पंजाबी गाने के बाद सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। साथ ही अब पलक ने द वर्जिन ट्री नाम की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में पलक, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं ।