मुंबई। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिर चाहे उनका गाना हो, डांस हो या फिर उनका स्टाइल. सभी कुछ उनके फैंस को खूब पसंद आता है. हाल ही में श्वेता तिवारी ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि तस्वीरें देख फैंस अपने आप पर काबू नहीं कर पा रहे हैं.

इन तस्वीरों में पलक तिवारी बेहद टाइट पिंक कलर की ड्रेस पहने हुई हैं. इस ड्रेस को पहनकर पलक ने दीवार के सहारे खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. इन पोज को देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं.
इस लेटेस्ट फोटोशूट में पलक तिवारी ने लाइट गुलाबी रंग टी टाइट स्कर्ट पहनी हुई हैं. इसी कलर का ऊपर क्रॉप टॉप पहना है जो कि फुल स्लीव का है. इन तस्वीरों में पलक इतने ज्यादा किलर लुक्स दे रही हैं कि हर कोई उनकी अदा का कायल हो रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने कान में छोटे से इयररिंग्स, बालों को ओपन और सटल मेकअप किया हुआ है. जिसमें वो कतई कहर लग रही हैं.
कुछ दिन पहले पलक को इब्राहिम संग कार में देखा गया था. वीडियो में पलक चेहरा छिपाती नजर आई थीं. इस वीडियो के बाद से पलक और इब्राहिम का नाम एक साथ जड़ने लगा.हालांकि ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग की खबरें गलत हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.
पलक तिवारी जल्द ही ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ फिल्म में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में पलक रोजी का किरदार निभाते दिखेंगी. पलक का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ जो कि अब हर जगह बजता सुनाई देता है. इस गाने के बोल हैं -‘बिजली.’