दमोह। दमोह लोकसभा सीट पर मतदान से ठीक पहले एक पेम्फलेट से सियासत गरमा गई है। दमोह में बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं, पेम्फलेट बाजार में चिपकाए गए हैं। यह पेम्फलेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।

दमोह लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। केवल एक दिन का समय बचा है। इससे पहले दमोह में पोस्टर वार की तस्वीर सामने आई है। शहर के घंटाघर के पास कई दुकानों के बाहर बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं है, स्लोगन के साथ पेम्फलेट चिपके हुए हैं। जो जन चर्चा का विषय बने हैं और लोग दबी जबान में कह रहे हैं कि यह पेम्फलेट किसके लिए चिपके होंगे। बुधवार शाम प्रचार-प्रसार भी थम गया। इसके बाद दमोह में पोस्टर वार शुरू हो गया है।

दमोह शहर के घंटाघर के समीप यह पेम्फलेट चिपके हैं- बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं। सोच समझकर वोट देना जिम्मेदारी हमारी भी है। अंगद जैसा पैर बताकर जनता से गद्दारी पद और पैसा लेकर दिखला दी मक्कारी। यह पेम्फलेट शहर के घंटाघर सहित कई स्थानों पर लगे हैं। इसके बाद लोग तरह-तरह से अपने प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि, यह पेम्फलेट किसके लिए चिपकाए गए हैं, यह तो स्पष्ट रूप से नहीं लिखा है। जिस प्रकार से चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी हुई है, उससे सभी लोग समझ रहे हैं कि यह किसे निशाना बनाते हुए लगाए गए हैं।

मतदान के लिए 24 घंटे से भी कम का समय अब बचा है और प्रत्याशी सोशल मीडिया व अपने-अपने समर्थकों के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी की मौजूदगी में गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को रवाना किया गया जो अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र की ओर रवाना हो चुके हैं शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा।