जबलपुर । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को दोबारा सुनवाई के लिए कहे जाने के दूसरे दिन आज हाईकोर्ट ने सर्दियों की छुट्टियों के बाद इस मामले पर सुनवाई करने कह दिया है। इसका नतीजा यह हो गया है कि मामला कम से कम 3 जनवरी 2022 तक के लिए तो टल ही गया है, क्योंकि हाईकोर्ट का शीतकालीन अवकाश 23 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलना है।
हालांकि मामले पर याचिकाकर्ता एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं। इसके चलते फिलहाल बड़ी असमंजस की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में चार बार सुनवाई टलने के बाद बुधवार को सुनवाई हुई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा हाईकोर्ट इस पर दोबारा सुनवाई कर मैरिट आधार पर निर्णय सुनाए।
पंचायत चुनाव के लिए 6 जनवरी से मतदान का क्रम शुरू हो जाना तय है। उसके पहले अनेक उम्मीदवार और याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय की शरण लेकर साल 2019 में हुए आरक्षण की बजाय साल 2014 के आरक्षण को आधार न माना जाए, इसलिए स्थगन आदेश प्राप्त करने अनेक याचिकाएं दायर कर रखी हैं। इन्ही में से एक याचिका पर पहले ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच द्वारा स्थगन देने और दखल देने से इंकार कर दिया गया था। उसी आधार पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित प्रिंसिपल बैंच ने भी दखल देने से इंकार कर दिया। इसके चलते मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।