ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद अनुविभाग के चंदौखर पंचायत सचिव तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों पकड़े गए। पंचायत सचिव मैरिज सार्टिफिकेट दिए जाने को लेकर पांच हजार रुपए की मांग कर रहे थे। यह सौदा तीन हजार में तय हुआ। हालांकि पहले से ही इस बात की सूचना ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को दी जा चुकी थी। प्लानिंग के मुताबिक जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई। वैसे ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पंचायत सचिव को पकड लिया।
भिण्ड जिले के गोहद अनुविभाग के चंदौखर पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाह के पास पिछले कुछ दिनों से आवेदक कमलेश जाटव मैरिज सार्टिफिकेट बनवाने के लिए चक्कर काट रहा था। पंचायत सचिव ने मैरिज सार्टिफिकेट बनावने की प्रक्रिया में अड़ंगा डाल रखा था। वो सीधे तौर पर सार्टिफिकेट बनवाने के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। आवेदक द्वारा यह सूचना ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को दी गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव को पकड़ने की योजना बनाई। पहले रिश्वत की राशि की सौदा तक करने की आवाज रिकॉर्ड कराई गई। इस तरह से पांच हजार से तीन हजार में मैरिज सार्टिफिकेट दिए जाने का सौदा तय हुआ।
इसके बाद प्लानिंग के मुताबिक आवेदक कमलेश जाटव आज दोपहर पंचायत भवन पहुंचा। यहां पंचायत सचिव मिल गए। जब पंचायत सचिव को आवेदक द्वारा तीन हजार की रिश्वत की गई। इस राशि में लोकायुक्त टीम ने पहले से ही कलर लगा रखा था। इसके बाद जैसे ही आवेदक रिश्वत की राशि देकर बाहर निकला। वैसे ही लोकायुक्त टीम के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह तोमर, निरीक्षक भारत सिंह आ पहुंचे। दोनों ने रिश्वत लेने वाले पंचायत सचिव को पकड लिया।