हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक अलग जगह बना चुकी है. गौरी खान की पहचान किसी फिल्म एक्ट्रेस से कम नहीं है. आए दिन वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है, लेकिन मौजूदा समय में शाहरुख की लेडी लव अपने स्किन कलर की वजह से जमकर ट्रोल हुईं, जिसकी सच्चाई ट्रोर्ल्स गौरी के एडटिंग फोटो के जरिए बता रहे हैं.
बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने बीते 21 जनवरी को दुबई केनए अल्ट्रा लग्जरी होटल अटलांटिस द रॉयल के ग्रैंड रिवील वीकेंड में शिरकत की. इस मौके पर गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर किए. जिसके लगभग 1 महीने के बाद नेटिजंस ने गौरी खान को इन फोटो को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. असल में, एक आलोचक ने गौरी खान की एक फोटो के साथ एडिटिंग फोटो शेयर करके दावा किया है कि गौरी की असली फोटो में उनकी स्किन कलर गौरी खान ने फिल्टर यूज़ करके उसे अपलोड किया.
इसी के साथ ही आलोचकों का कहना है कि आखिर सेलेब्स इस तरह की हरकत कैसे करते हैं. फोटो में ट्विटर के माध्यम से स्किन कलर को शेयर करने की वजह से गौरी खान को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल किया. यह पहला मौका है जब शाहरुख खान की लेडी लव गौरी खान अपने स्किन कलर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल नहीं हुई है. इसके पहले भी इसी कारण से उनको कई बार लोगों का सामना करना पड़ा.