नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग तीन दिन तक शांत रहने के बाद आज यानी गुरुवार को फिर भड़क गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है और डीजल के भी रेट बढ़ा दिए हैं। आज पेट्रोल 31-39 पैसे और डीज़ल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।