अनन्या पांडे भले ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ फिर से प्रमोशनल इवेंट्स के कारण बिजी होने जा रही हों, लेकिन लगता है ये बाला अपने हॉलिडे के पलों को भुला नहीं पा रही है। इसका सबूत उनकी हालिया तस्वीरें हैं, जिनमें वो पिंक बिकीनी पहनकर समंदर किनारे आग लगाती नजर आ रही हैं। इबिजा के नीले समंदर के साथ अनन्या की बार्बी पिंक कलर का टू-पीस स्विम वेअर, ओवरऑल पिक्चर को काफी अट्रैक्टिव बना रहा था। अनन्या ने जो बिकीनी सेट पहना था, उसमें ब्रा लो-कट नेकलाइन और स्पगैटी स्ट्रैप्स वाली थीं। वहीं इसके साथ की पैंटी लो-वेस्ट कट की थी।

इस बिकीनी सेट में अनन्या अपनी लॉन्ग टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। पिक में उनके फिट लेग्स और एब्स जबरदस्त फिटनेस गोल्स दे रहे थे। इस बात में कोई दो राय नहीं कि बिकीनी पहनी अनन्या पांडे जबरदस्त हॉट लग रही थीं। लेकिन बेबी को गोद में लिए उनकी ये पिक हॉटनेस नहीं बल्कि क्यूटनेस को फ्लॉन्ट करती लगी।

इससे पहले भी यंग एक्ट्रेस ने इबिजा के हॉलिडे के दौरान की पिक्स शेयर की थीं। इनमें उन्हें वाइट मिनी ड्रेस पहने देखा जा सकता था। उनकी ये आउटफिट चॉइस और ओवरऑल मेकअप एंड हेयरस्टाइल बीच परफेक्ट था। बता दें कि अनन्या इबिजा के हॉलिडे पर अपनी फैमिली के साथ गई थीं। इस पिक में स्टाइलिश स्टार फैमिली के प्यारे से बॉन्ड को साफ महसूस किया जा सकता है।