गुना। गुना में जिन शिकारियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की थी उनमें से 4 लोगों को अब तक पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस ने पहले आरोपी नौशाद खान और उसके भाई शहजाद खान को एनकाउंटर में मार गिराया। देर रात दो और आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाडिय़ों पर दो आरोपी छिपकर बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मार गिराया। दोनों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

आरोपी के पिता ने कहा-मुर्गे की दावत देंगे, बेटा नहीं माना
आरोपी नौशाद के पिता निसार खान ने कहा कि विवाह समारोह में 400 लोगों की दावत थी। मैंने बेटे को कहा था कि मुर्गे की दावत देंगे, मगर वह नहीं माना और हिरण की जिद पड़ अड़ा रहा और शिकार करने चला गया।

सीएम का डीजीपी को निर्देश…शिकारी और शराब तस्करों पर कसें नकेल
गुना कांड को लेकर मुख्यमंत्री ने आज सुबह डीजीपी सुधीर सक्सेना से चर्चा कर प्रदेशभर में सक्रिय शिकारियों एवं शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।