राजगढ़। मध्यप्रदेश की राजगढ़ जिला पुलिस ने नकली नोट से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से एक स्थान पर छापा मारकर 54 लाख रुपए मूल्य के नकली नोट और इन्हें छापने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर आदि जब्त किए हैं। राजगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के नकली नोट पहले ही बाजार में खपा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण भारत के एक राज्य में एक करोड़ रुपयों के नकली नोट भेजने के संबंध में भी डील की थी।