उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शादी समारोह में जहां बारात आ चुकी थी और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर वरमाला पहनाने ही वाले थे, अचानक पुलिस ने घुसकर शादी रुकवा दी। पुलिस का कहना था कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और वह दूसरी शादी करने जा रहा था। यह खुलासा होते ही दुल्हन सदमे में आ गई और उसके हाथ से वरमाला गिर गई। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
दूल्हा पहले से शादीशुदा था…
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब दूल्हे की पहली पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शादी की रस्मों को रोक दिया। पुलिस ने शादी में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया जब बताया कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बीवी और 8 साल का बेटा भी है। दुल्हन और उसके परिवार के लिए यह खबर किसी बड़े सदमे से कम नहीं थी, क्योंकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है।
दुल्हन और उसके परिवार का आघात
वहीं इस पूरे मामले पर दुल्हन के परिवार ने बताया कि उन्हें दूल्हे की शादीशुदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें तो यह बताया गया था कि दूल्हा कुंवारा है और उसी आधार पर रिश्ता तय किया गया था। अब, जब शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बारात दरवाजे तक पहुंच चुकी थी, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह धोखाधड़ी दुल्हन के परिवार के लिए बहुत दुखद और शर्मनाक स्थिति बन गई है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे
इस बीच, शादी के दौरान पुलिस की अचानक कार्रवाई से ग्रामीणों में असंतोष पैदा हो गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि दूल्हा जो मुख्य दोषी था, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसके बजाय, दुल्हन पक्ष के कई परिवारवालों को थाने ले जाया गया, जिनमें गांव के प्रधान, कोटेदार और अन्य कुछ लोग शामिल थे। दुल्हन की बहन ने तो पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर उन्हें जबरन थाने ले जाया।
सुलह की कोशिश
पुलिस ने इस मामले में कहा कि उन्होंने दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता कराने की कोशिश की और उन्हें वापस उनके घर भेजने का निर्णय लिया। हालांकि, कई ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई पक्षपाती थी और सिर्फ दुल्हन के परिवारवालों पर ही आरोप लगाया गया, जबकि असली दोषी दूल्हा था।
मामले का असर
यह घटना न केवल दुल्हन और उसके परिवार के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। इस मामले ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या दुल्हे को अपनी पहली शादी के बारे में सही जानकारी देने की जिम्मेदारी नहीं थी? वहीं, पुलिस की कार्रवाई और इस पर उठते सवाल ये भी बताते हैं कि इस मामले में कानूनी पहलुओं की जरूरत है, खासकर जब शादी से जुड़ी धोखाधड़ी सामने आई हो।