एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की टीम ने 2 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मौत की झूठी खबर शेर की थी। एक्ट्रेस के अचानक मौत की खबर सुनकर उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था। हालांकि अगले ही दिन पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वह जिंदा है उन्हें कुछ नहीं हुआ है उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत नहीं हुई है। उन्होंने यह सब सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाने के लिए किया था। हालांकि अभी इसी बीच कहां जा रहा था कि एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर चुना जा सकता है।

नहीं बनाई जाएगी अवेयरनेस प्रोग्राम की ब्रांड एंबेसडर

पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर से लोगों को अवेयर करने के लिए फेक डेथ स्टंट रचने के बाद खबर आई कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर चुना जा सकता है। लेकिन अब यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के ऑफिशल्स की ओर से इस पर विराम लगाते हुए कहा गया है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर नहीं चुना जाएगा।

मौत की झूठी खबर फैलाने से ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस

अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों को एक्ट्रेस का यह तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। सर्वाइकल कैंसर से लोगों को अवेयर करने के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी मौत का फेक स्टंट किया एक्ट्रेस की इस हरकत परफॉर्मेंस और सितारे काफी गुस्सा हुए।