भोपाल। जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आतंकी वारदातों की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश में रेड एलर्ट (Red Alert) जारी किया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।
जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में अलकायदा द्वारा आतंकी गतिविधियों की संभावना को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है उत्तर प्रदेश से सीमावर्ती जिलों में विशेष निर्देश दिए गए हैं कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चौकसी बरतें।
यूपी में आतंकी करना चाहते थे धमाके
लखनऊ के काकोरी (Kakori) में रविवार दोपहर को एटीएस (UP ATS) ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों 15 अगस्त से पहले प्रदेश में धमाके करने की योजना बना रहे थे. यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं. ये दोनों पाकिस्तान से हैंडल हो रहे थे.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, ”उमर हलमंडी नामक हैंडलर को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए थे. उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियां चलाता है. उमर हलमंडी द्वारा भारत में आतंकियों की भर्ती करने और उन्हें रेडिक्लाइज करने का काम किया जा रहा था. उसने कुछ जिहादी प्रवृत्ति के लोगों को लखनऊ में चिन्हित और नियुक्त करके अल-कायदा के मॉड्यूल को खड़ा किया. प्रमुख सदस्यों में मिन्हाज, मसीरुद्दीन व शकील का नाम सामने आया है.”
यूपी एडीजी ने दावा किया कि इन लोगों ने उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने अन्य सहयोगियों की मदद से 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों- विशेषकर लखनऊ में महत्वपूर्ण स्थानों/स्मारकों/भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने, मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटना करने की योजना बनाई थी. इसके लिए संदिग्धों ने विस्फोटक भी इकट्ठा किया था.एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि आतंकियों के निशाने पर यूपी और बिहार के मजदूर हैं. पुलिस ने प्रदेशभर में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. हर जिले को विशेष सुरक्षा इंतजामात करने के निर्देश दे दिए गए हैं.