इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर को गिरफ्तार किया है। कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले को रफा-दफा करने के बदले ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने इसी मामले में उन्हें रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है।
डीएसपी लोकायुक्त पुलिस इंदौर प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि शिकायतकर्ता दिलीप बौरासी ने बताया कि वह तिलक नगर सहकारी साख संस्था का अध्यक्ष है। उनके खिलाफ सहकारिता विभाग द्वारा एक मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर ने इस जांच को खत्म करने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और इसकी पहली किश्त के रूप में 23 जुलाई को 5,000 रुपये की राशि ली जा चुकी थी।
डीएसपी बघेल ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान सत्यता पाए जाने के बाद प्लानिंग के तहत इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि कथित घूस की दूसरी किश्त लेते पकड़े गए सरकारी अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।