ग्वालियर| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की लश्कर शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में नाका चंद्रवदनी क्षेत्र में प्रातः 7 से 8 बजे तक प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमे संस्थान से जुड़े नाका क्षेत्र के भाई एवं बहनों ने भाग लिया। इस प्रभात फेरी में स्वेत वस्त्र धारणी ब्रह्माकुमारी बहनों ने परमात्मा शिव का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरुकता और व्यसन मुक्त बनने के लिए भी सभी को प्रेरित किया।
प्रभात फेरी में मुख्य रूप से उपस्थित लश्कर क्षेत्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी आर्दश दीदी ने कहा कि इस महाशिवरात्री पर व्रत और पूजन के साथ साथ लोगो को अपने जीवन से कोई न कोई बुराई और व्यसन छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। जीवन मे सुख और शांति का अनुभव करना है तो बुराई और व्यसनों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही दीदी ने अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपने गली मोहल्ले को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील सभी से की और कहा कि स्वच्छता में ही प्रभु का वास होता हैं। इसलिए हम सब जैसे अपने घरों को साफ रखते है, उसी तरह अपने गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखे और स्वस्थ रहे। प्रभात फेरी में स्वच्छता के नारे लगाते हुए बहनें एवं भाई आगे बढ़ रहे थे। दीदी ने कहा कि संस्थान के द्वारा 25 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 1 घंटे स्थानीय निवासियों के साथ अलग अलग गली मोहल्लों में सभी को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों में शारदा, गायत्री, सुनीता, ज्योत्सना, रोशनी, सुरभि, लीला, प्रदीप, राजू, सुरेंद्र, रवि, जितेंद्र, बालीराम सहित अनेकानेकानेक लोग उपस्थित रहे।