न्यू यॉर्क, मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट जब भी मेट गाला की बात होती है, प्रियंका चोपड़ा जोनस का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है। 2025 में अपनी पांचवीं मेट गाला अपीयरेंस के साथ, प्रियंका ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ रेड कारपेट पर चलती नहीं, बल्कि उसे परिभाषित करती हैं।

इस साल प्रियंका नेBalmain के क्रिएटिव डायरेक्टर Olivier Rousteing के साथ कदम से कदम मिलाया, और उनके शानदार कस्टम कुट्योर लुक ने हर आंख को अपनी ओर मोड़ लिया। यह लुक जितना बोल्ड था, उतना ही रॉयल – और इसमें चार चांद लगाए Bvlgari के हाई ज्वेलरी कलेक्शन के दुर्लभ और बेमिसाल पीस ने। मेट गाला 2025 की थीम को ध्यान में रखते हुए प्रियंका ने अपने लुक में ग्लोबल एस्थेटिक्स और भारतीय सौंदर्य का ऐसा मेल प्रस्तुत किया, जो न सिर्फ फैशन समीक्षकों को बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को भी वाह कहने पर मजबूर कर गया।

-ग्लैमर से परे, एक सांस्कृतिक प्रतीक

प्रियंका की मेट गाला जर्नी एक फैशन ट्रेल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक क्रांति रही है। जब उन्होंने पहली बार मेट गाला में कदम रखा था, तब बॉलीवुड के सितारे शायद ही इस ग्लोबल मंच पर नियमित दिखाई देते थे। आज, उनकी बदौलत, मेट गाला के रेड कारपेट पर भारत की मौजूदगी एक गर्व की बात बन चुकी है।

-“द क्वीन इज़ बैक!”

सोशल मीडिया पर #QueenPCJ और #MetGala2025 ट्रेंड कर रहे हैं, फैन्स और फैशन एक्सपर्ट्स उनकी इस एंट्री को “अब तक की सबसे आइकोनिक वापसी” बता रहे हैं। Olivier Rousteing ने भी स्टेटमेंट में कहा, “प्रियंका का व्यक्तित्व ही सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट है। उनके साथ काम करना हमेशा एक आर्टिस्टिक अनुभव होता है।”

-फैशन की सीमाओं से परे

प्रियंका चोपड़ा जोनस अब केवल एक अभिनेत्री नहीं हैं। वह एक ब्रांड, एक विज़न और एक ग्लोबल आइकन हैं – जिसने फैशन, संस्कृति और पहचान के बीच की लकीरों को धुंधला कर दिया है।