मुरैना: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 2 मई को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचीं. वे यहां कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जनसभा कर रही हैं . उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित तमाम कांग्रेस के नेता मंच पर मौजूद हैं. प्रियंका गांधी ने मंच पर आते ही पटिया वाले बाबा के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि यह वीरों की भूमि है. आपने कितने लोगों को यहां से सेना में भेजा. इस देश की हिफाजत की जिम्मेदारी भी आप की ही है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जो देश में हालात हैं उनके बारे में आपसे थोड़ी बात करना चाहती हूं. आज देश में इतनी बेरोजगारी हो गई है, जो 45 साल में कभी नहीं हुई. माता-पिता बच्चों को मेहनत करके पढ़ाते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है. घोटाला हो जाता है. देश में सब कुछ अपने खास लोगों को दे दिया गया. बड़ी-बड़ी कोयले की खदानें, एयरपोर्ट, सड़कें, सब दे दिया अपनों को. उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं के साथ, युवाओं के साथ मजाक कर ही है. 1200 रुपये महीने में क्या होगा. आज सिलेंडर ही इतना महंगा हो गया है हम महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये देंगे, यानी सालाना एक लाख रुपये देंगे. हम युवाओं को रोजगार देंगे.

प्रियंका ने कहा कि जब मैं पिता के टुकड़े घर लाई तो मैं देश से नाराज थी. उनके टुकड़े देश के झंडे में लिपटे हुए थे. मैं समझती हूं शहादत का क्या मतलब है. आज मैं 52 साल की हूं. मैंने पहली बार ये बात सार्वजनिक की है. लेकिन, मेरी नाराजगी थी. इस नाराजगी को लेकर मैंने समझा कि आप उसी से नाराज होते हैं, जिससे प्रेम करते हैं. मेरे देश के लिए मेरे मन में कितना प्रेम है, ये मैं कैसे समझाऊं. मेरे देश को विरासत में धन नहीं मिला, मेरे पिता को विरासत में शहादत मिली.