इंदौर। इंदौर के 24 में महापौर के रूप में पुष्यमित्र भार्गव को जनता ने अच्छे मतों से विजय बनाया है। 32 राउंड तक चली मतगणना के बाद श्री भार्गव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय शुक्ला को एक लाख 33 हजार 497 मतों से पराजित किया। श्री भार्गव ने पहले राउंड से ही लीड बनाए रखी जो लगातार बढ़ती ही है। डाक मतपत्र में भी भार्गव को 1337 मत मिले।
भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय शुक्ला से 132957 वोटों से जीत गए हैं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके निर्वाचन की अधिकृत घोषणा कर दी है 32 राउंड के बाद पुष्यमित्र भार्गव को 5, 92, 519वोट मिले हैं और संजय शुक्ला को 4, 59, 562 वोट प्राप्त हुए हैं।