रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है, जहां हॉस्टल में जूनियर्स को कतार में खड़ा कर सीनियर्स ने रैगिंग ली। जूनियर्स को थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे वार्डन डॉ. अनुराग जैन से भी सीनियर स्टूडेंट्स ने बदतमीजी की। उन पर शराब की बोतलें फेंकी। रैगिंग लेने वाले छात्रों पर FIR दर्ज की गई।

रैगिंग लेने वाले 6 सीनियर 1 साल के लिए निष्कासित
दरअसल, रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर औद्योगिक थाना में 6 छात्रों पर रैगिंग और मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज की गई। रैगिंग लेने वाले 6 सीनियर 1 साल के लिए निष्कासित किये गए हैं। बताया जा रहा है कि किसी छात्र ने ही रैगिंग की ये VIDEO बनाई और इसकी शिकायत औद्योगिक थाना में की। इसकी शिकायत दिल्ली भी की गई है। रैगिंग करने वाले सीनियर्स स्टूडेंट्स की पहचान हो गई है।

अनुशासन समिति के सूत्रों की मानें तो जूनियर्स की रैगिंग लेने वाले सीनियर्स पर कार्रवाई तय है। रैगिंग लेने वाले इन छात्रों में मुकेश निनामा, पियूष पाटीदार, करण मेडा, सावन कलमे, निलेश पाटीदार और दीपक निगवाल पर FIR दर्ज की गई है।