रश्मि देसाई मनोरंजन जगत की एक जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने सभी पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है। रश्मि जब भी टीवी पर आती हैं तो दर्शक नजरें नहीं हटा पाते हैं। इसे उनका टैलेंट कहें या फिर उनका प्यारा अंदाज। आज रश्मि की हर फैशन च्वाइस लोगों का ध्यान खींच लेती है। यह एक्ट्रेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बार रश्मि के लेटेस्ट फोटोशूट ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। 13 फरवरी को रश्मि अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं। रश्मि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक कनेक्शन बनाए रखने की कोशिश करती हैं। इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक एक्टिव होना शुरू किया है। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों से समय बीतने के साथ और भी खूबसूरच होती दिखाई दे रही हैं।
कहर ढाती हैं रश्मि
न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज के साथ रश्मि ने अपने सेंसुअल लुक को बढ़ाया। उन्होंने इसके साथ बालों का हाई बन बनाया है। उनके चेहरे पर बिखरे बालों ने उन्हें और आकर्षक बना दिया है। रश्मि अपने आउटफिट में स्टनिंग और मोहक लग रही हैं। कैमरे के सामने इस फैशनेबल लुक को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कातिलाना पोज दिया। उनके बोल्ड लुक की सराहना करते हुए कई कमेंट्स किए गए हैं, जिसमें कहा गया है ‘हाय गर्मी।’ कम समय में ही तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
टॉप बिजनेसवुमन हैं रश्मि
रश्मि देसाई भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह ‘उतरन’ के बाद से बहुत ज्यादा फेमस हो गईं। वह कई हिंदी टीवी शो जैसे ‘उतरन’, ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन’ और कई शोज का हिस्सा रही हैं। रश्मि देसाई ने हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और उन्होंने शो के 15वें सीजन में एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में फिर से आईं। हालांकि, एक्ट्रेस के बारे में बहुत कुछ ऐसा है जिससे फैन्स वाकिफ नहीं हैं।
रश्मि ने बदला है नाम
रश्मि बिजनेसस में सबसे फेमस टेलीविजन एक्ट्रेसेस में से एक हैं और बिग बॉस 13 में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके तर्क ने दर्शकों का सबसे अधिक ध्यान खींचा। रश्मि और अरहान के रोमांस ने भी बहुत ध्यान खींचा। हालांकि बाद में यह दावा किया गया कि जब रश्मि को पता चला कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा है तो वे अलग हो गए। बाद में वह बिग बॉस 15 में दिखाई दीं, जब उमर रियाज़ के साथ उनकी दोस्ती का फोकस बन गईं। बता दें कि रश्मि ने अपना दो बार नाम बदला है। पहले उनका नाम दिव्या था और उसके भी पहले शिवानी।