Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)

भोपाल! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने श्री जैन को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का रोड मेप तथा फाइव ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था के लिए प्रदेश के रोडमेप पर केंद्रीय पुस्तकें भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में विकास कार्यों और जन- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में परस्पर सहयोग के संबंध में भी चर्चा की।