नई दिल्ली । अक्सर इस्तेमाल होने वाले करेंसी मूल्यवर्ग तक जनता की पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके एटीएम से नियमित रूप से 100 रुपये और 200 रुपये के नोट निकलते रहें।
सोमवार को एक परिपत्र जारी करते हुए केंद्रीय बैंक ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल जनता के लिए सुविधा बढ़ाने के उसके चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है।
आरबीआई ने कहा, “छोटे मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की उपलब्धता में सुधार करने के लिए सभी एटीएम को नियमित रूप से 100 रुपये और 200 रुपये मूल्यवर्ग के नोट वितरित करने के लिए कॉन्फ़िगर किया जाना चाहिए।”
आदेश के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक देश भर के कम से कम 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए।