सागर। MP में Black Fungus के रोगियों में इंजेक्शन लगाने के बाद उल्टी प्रतिक्रिया दिखाई दी। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को म्यूकोर्मिकोसिस (Black Fungus) के 27 रोगियों में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लगाने के बाद कंपकंपाहट और उल्टी जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखी गई। मरीजों की हालत स्थिर है। यह जानकारी कॉलेज प्रवक्ता डॉ उमेश ने दी। इसके बाद इंजेक्शन के प्रयोग पर रोक लगा दी गई। MP में कोविड़-19 संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घटते हुए 10,103 पर आ गई है। हर दिन प्रदेश में जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे 3 से 5 गुना स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीज लगातार कम हो रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में 10 मई को संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,366 थी। नए मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पोर्टल के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 4314 मरीज (43 फीसद) निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और 57 फीसद मरीज Home Isolation में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *