ग्वालियर । मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। डिंडोरी के बाद अब जिला मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी बगावती तेवर देखने को मिले हैं। सबलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के राज्य मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट काटकर सरला रावत को टिकट दे दिया गया है। इससे नाराज रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है। डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मैदान में उतारा है।

आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने घर एक बैठक बुलाई जिसमें हितानंद शर्मा और रणवीर रावत के बीच लगभग 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं से कहा- BJP कार्यकर्ता आधारित पाटी है जिसमें उम्मीदवारों के चयन की एक प्रक्रिया है। घर का मामला है, हम इसे सुलझा लेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

तोमर ने कहा- रविवार को प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक ग्वालियर में होगी जिसमें बड़ी संख्या में नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मेहनत करेंगे और कांग्रेस को हरा कर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे। कमलनाथ के आरोप पत्र पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस दुष्प्रचार के दम पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने सूबे में अभूतपूर्व काम किए हैं। हम भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे… जो पोस्ट डाली गई थी उसे डिलीट कर दिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने यह भी बताया कि ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। चुनावी तैयारियों के तहत पार्टी की ओर से 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 200 में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए गए हैं। हम अपनी रिपोर्ट जनता के सामने रखने जा रहे हैं।