आमिर खान ने शनिवार (13 जनवरी) रात मुंबई में अपनी बेटी आयरा खान और दामाद नुपुर शिखरे का ग्रैंड वैडिंग रिसेप्शन आयोजित किया। इस मौके पर फिल्मी दुनिया के कई स्टार्स ने शिरकत की। इनके बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी पार्टी में पहुंचीं। पेस्टल कलर की साड़ी में रिया काफी गॉर्जियस लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए। हालांकि इस दौरान उनके साथ एक ऐसा वाक्या हो गया, जिससे रिया भरी महफिल में भड़क उठीं।

दरअसल रिया पार्टी में अपने भाई के साथ पहुंची थीं। जब उनके भाई फोटो क्लिक कराने के लिए रिया के पास आए तो, किसी एक कैमरामैन ने दोनों के साथ देखकर ‘नाइस पेयर’ बोल दिया। ये सुनते ही रिया तमतमा उठीं। फिर रिया ने उस कैमरामैन पर टॉन्ट कसते हुए कहा कि “ऐसे लोगों की वजह से ही अफवाहें फैलती हैं..” तभी वहां खड़ा एक फोटोग्राफर उस पैपराजी की गलती सुधारते हुए कहता है कि ये भाई है। इसके बाद वह रिया से तुरंत माफी मांग लेता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यूजर्स रिया को देख एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया को जेल भी जाना पड़ा था। कई लोग रिया को सुशांत के निधन के लिए जिम्मेदार मानते हैं। रिया को इस वजह से काफी बदनामी झेलनी पड़ी है। फिर भी रिया इन सबकी परवाह छोड़ते हुए फिर से अपने करिअर पर फोकस करने लगी हैं। पिछले साल रिया का नाम बिजनेसमैन निखिल कामथ के साथ जुड़ा था।