छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सनातन जागरण के लिए 17 फरवरी को शाम 5:00 बजे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्व में शिव महापुराण कथा स्थल दशहरा मैदान से छिन्दवाड़ा में सनातन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह यात्रा शाम पांच बजे दशहरा मैदान से शुरू होकर अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, गोलगंज, मेन रोड, छोटा बाजार बड़ी माता मंदिर, राम मंदिर, मेन रोड, पुराना छापा खाना, बुधवारी बाजार, मोहबे मार्केट, मुख्य डाक घर, अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए वापस दशहरा मैदान पहुंचेगी। यात्रा में हजारों सनातनी शामिल होंगे।
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन जागरण का कदम भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए उठाया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सनातनियों का देश में ही दमन किया गया है। हम सनातनी को जगाने के लिए छिंदवाड़ा से 17 फरवरी से सनातन यात्रा निकालेंगे जो 2024 तक चलेगी।
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा महोत्सव के छठवें दिन कथा में कहा कि सनातनियों को घर में कुत्ता नहीं गाय पालना चाहिए, उन्होंने सबक देते हुए कहा कि जिन घरों में कुत्ता पाला जाता है। भगवान उस घर की पूजा हवन यज्ञ स्वीकार नहीं करते हैं, सनातन में पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाती है। लेकिन कुत्ता घर के बाहर ही रहता है। उन्होंने कहा कि देवालयों में कहीं भी कुत्ते नहीं पाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म केवल धर्म से चलेगा मनमर्जी से नहीं। गाय की सेवा हर किसी को करना चाहिए।