बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता संजय दत्त को एक्टिंग की दुनिया का खलनायक कहा जाता है। क्योंकि संजय दत्त ने 90 के दशक से लेकर अभी तक लगातार बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देते आए हैं। संजय दत्त किसी भी फिल्म में हीरो बने या विलेन लेकिन वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जरूर जीत लेते हैं। आपको बता दे इसी बीच संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से जब बच्चों को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने बहुत ही हैरान कर देने वाले जवाब दिए हैं।

त्रिशाला ने बच्चों को लेकर कहीं ये बात

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला की उम्र 35 साल है। लेकिन अभी तक फेमस अभिनेता संजय दत्त की लाडली बेटी त्रिशाला ने शादी नहीं की है। कुछ दिनों पहले त्रिशाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था। जिसमें त्रिशाला के हजारों फैंस ने उनसे तरह-तरह के कई सवाल किए हैं और त्रिशाला ने उनके जवाब भी दिए हैं। जब एक यूजर ने त्रिशाला से पूछा ‘क्या आपने कभी बच्चे के बारे में सोचा है? क्या आपने बच्चों के नाम सोचे हैं?’ जिस पर जवाब देते हुए त्रिशला ने कहा ‘हां बच्चों को लेकर मेरा प्लान है। मैं बच्चा चाहती हूं। मैंने तो अभी से नाम भी सोच लिए हैं। अगर भगवान ने मेरे लिए ये सब प्लान किया होगा तो एक दिन मैं भी मां बनना चाहूंगी।’

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है त्रिशाला

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की लाडली बेटी त्रिशाला ने भले ही एक्टिंग में अपना करियर ना बनाया हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। त्रिशाला आज के समय में किसी हीरोइन से कम नहीं लगते हैं। क्योंकि आज भी सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में लोग संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को फॉलो कर रहे हैं। त्रिशाला आए दिन सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।