ग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में 2023 और देश में 2024 का चुनाव भाजपा ही जीतेगी। इन चुनावों में कांग्रेस कहीं नहीं है। सिंधिया समर्थकों के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई मेरा नहीं कोई तेरा नहीं है जो कोई है सब भाजपा के हैं। ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आये सिंधिया ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश में 2023 में हमारी ही सरकार बनने वाली है। इतना ही नहीं 2024 में केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस घोटालों की बात करती है, तो वो पहले अपने गिरेबान में झांके।कांग्रेस के कार्यकाल का इतिहास ही घोटाले वाला रहा है। विधानसभा चुनावों में सिंधिया समर्थकों के टिकट के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि कोई मेरा नही है कोई तेरा नहीं है ये कांग्रेस नहीं है। यहां सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं। जो जीतने वाले हैं टिकट उसे ही मिलेगा।