ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संजय दीक्षित एडवोकेट एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को ज्ञापन देकर उन्हें श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन से जुड़ी अनियमितताओं, मेला प्राधिकरण की उदासीनता एवं वही कृषि उपज मंडी कमेटी की लापरवाही,उदासीनता, धांधली एवं मेला व्यापारियों के प्रति अधिकारियों द्वारा बरते जाने वाले असहयोगात्मक रवैए से अवगत कराते हुए यथोचित कड़ी कार्रवाई के लिए आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला व्यापारी संघ द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनपत्र को गंभीरता से लेते हुए पुरजोर ढंग से आश्वस्त किया कि ग्वालियर व्यापार मेला में विगत कई दशकों से अपनी दुकानें, शोरूम, झूले, पंडाल लगाने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी एवं इन सभी समस्याओं, शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मेला व्यापारियों को अपने व्यापार-व्यवसाय के लिए मेला परिसर में व्यवधानरहित सहयोगी वातावरण सुलभ कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला व्यापारी संघ की समस्याओं को सुनने के तत्काल बाद ही कलेक्टर, ग्वालियर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि 115 वर्ष पुराने ऐतिहासिक धरोहर श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में कोरोना काल में तात्कालिक तौर पर परिसर में लगाई गई सब्जी मंडी के कारण क्षतिग्रस्त हुई दुकानों, सड़कों, पानी व सीवर लाइनों को दुरुस्त करने के लिए तत्काल मरम्मत कराई जाए। ज्ञापनपत्र के दौरान मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संजय दीक्षित एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी से सभी विषयों पर चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि वे यही चाहते हैं कि ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला की शान व गौरव में और अधिक वृद्धि हो एवं देशभर से व्यापारीबन्धु व सैलानी मेला में आते रहें।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, अरुण केन, रामबाबू कटारे,आदित्य बल्लभ त्रिपाठी, ऋषि कुमार कटारे विधिक सलाहकार, राजेन्द्र भदौरिया, कल्ली पंडित, हरिकांत समाधिया,नवीन माहेश्वरी, पीताम्बर,लोकवानी, अनुज गुर्जर, सुरेश हिरयानी, सतीश अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गोविंद गुप्ता, बब्बन सेंगर, चंदन सिंह बैस,महेंद्र बैस, विजय कवजु,मनोज अग्रवाल सहित मेला व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व मेला व्यापारियों ने मेला व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित करने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *