दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 लोगों को धरदबोचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नंदिनी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अहेरी चौक में स्थित एक मकान के अंदर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमार कार्रवाई करते हुए मकान से ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा कल्याण कॉलेज अहेरी स्थित किराए के घर में अवैध गतिविधि की जा रही थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।