बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी। इसमें उन्होंने बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट्स को न्यौता दिया था। हालांकि इसमें सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और अंकित गुप्ता नदारद रहे लेकिन बाकियों ने पहुंचकर महफिल में चार चांद लगाए। 13 फरवरी की रात हुई नाइट पार्टी के तमाम वीडियोज सामने आए। किसी में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस एंथम गाते हुए नजर आए तो किसी में अर्चना गौतम और फहमान खान ने ठुमके लगाए। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘सिल बट्टा क्वीन’ शिव ठाकरे के साथ मस्तीभरा डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दरअसल, अर्चना गौतम ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फराह खान की पार्टी के दौरान के कई वीडियो शेयर किए। एक में तो वह शेखर सुमन के साथ गोविंदा के गाने पर ठुमके लगा रही हैं। दूसरे वीडियो में वह फहमान खान के साथ शाहरुख खान के ‘बेशरम रंग’ पर इठलाती-बलखाती दिख रही हैं। वहीं अब जो लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। उसमें वह पहले फराह खान और फिर शिव ठाकरे के साथ ‘जवानी जान-ए-मन’ पर लहरा- बलखा रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी गजब-गजब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अर्चना-शिव के डांस पर लोगों का रिएक्शन
अर्चना गौतम और शिव ठाकरे जहां डांस फ्लोर पर आग लगा रहे थे। वहीं, अब्दू रोजिक पर फैन्स की निगाहें टिकी हुई थीं। लोगों ने कमेंट में इस बात को लिखा भी। एक यूजर ने कहा- अरे भइया कुछ भी बोला पर अर्चना बहुत अच्छी लग रही है। एक ने कहा- शिव और अर्चना अच्छे तो लगते हैं साथ में। एक ने कहा- अर्चना आप राजनीति छोड़ दो और बॉलीवुड में आ जाओ अब। एक ने कहा- शिव की आई को भेजो ये वीडियो। एक ने लिखा- अब्दू कैसे देख रहा है। एक ने कहा- शालीन और टीना की कॉपी कर रहे हो दोनों। शिव खुद शिकार हो गया।