भोपाल: मध्यप्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा एलान किया है. गृहमंत्री ने प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के पारिश्रमिक में वृद्धि का एलान किया है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुशल कैदियों को 120 रुपये मिलते हैं. उसे बढ़ाकर ₹154 किया गया और अकुशल कैदियों को ₹72 की जगह अब 92 रुपये मिलेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय प्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी सजा काट रहे हैं.
सिवनी में एनआईए के 2 लोगों को हिरासत में लेने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2 लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया था. 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, नोटिस देकर सभी को बेंगलुरु बुलाया गया है. एनआईए द्वारा पकड़े गए लोगों के पास से कई तरह के संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. उनके पास से 26 आर्टिकल जब्त किए गए हैं.
वहीं 13 मार्च को होने वाले कांग्रेस के राज भवन घेराव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस के राज भवन के घेराव की जानकारी मिली है. राजभवन घेराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमलनाथ 4 दिन से दुबई में रहकर आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं. वहीं नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कल पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में ही प्रदर्शन होगा. पीसीसी कमलनाथ किसी विदेश दौरे पर नहीं हैं. कमलनाथ के नेतृत्व में कल बड़ा प्रदर्शन होगा. जिसमें प्रदेश प्रभारी समेत सभी वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे.